News

रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट ने किये एक दिन मे दो दो प्रोजेक्ट; ब्लड डोनेशन कैम्प मे 15 यूनिट रक्तदान और बिंदी प्रोजेक्ट के तहत 25 से अधिक महिलाओं को पोषण किट किया वितरित

ब्लड डोनेशन कैम्प मे 15 यूनिट रक्तदान
मिर्जापुर।

रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के तत्वाधान मे एक बार फिर समाज के लिए अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए रविवार, 21 जुलाई
को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नगर कृष्णा हॉस्पिटल मिशन कंपाउंड में किया गया।
क्लब अध्यक्षा पूजा अग्रवाल ने बताया कि ब्लड डोनेशन क्लब का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। खून की आवश्यकता हर पल किसी न किसी जरूरतमंद को होती है।

कहाकि हमारे क्लब की प्राथमिकता यही है कि हम जरूरत के समय लोगों को रक्त उपलब्ध कराते हैं तथा इस तरह के कैंप का आयोजन करके ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति भी करायी जाती है। अध्यक्ष ने बताया कइ इस ब्लड कैंप मे लगभग 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती शालिनी अग्रवाल गोपाल कृष्ण अग्रवाल अनूप अग्रवाल रोहित अग्रवाल स्मिता अग्रवाल रुचि अग्रवाल हरिनारायण सिंह संदीप अग्रवाल सारिका जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट आगे भी इस तरीके के सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए कटिबद्ध है।

बिंदी प्रोजेक्ट के तहत 25 से अधिक महिलाओं को पोषण किट वितरित
मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के तत्वावधान मे बिंदी प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के अंतर्गत गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को हेल्दी डाइट किट वितरण का प्रोजेक्ट किया गया।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मृदुला जयसवाल ने महिलाओं को खून की कमी की रोकथाम कैसे की जाए के विषय में गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं को जानकारी दी। इसके अतिरिक्त लगभग 25 से अधिक महिलाओं को पोषण किट बांटा गया।
क्लब अध्यक्ष ने बताया कि रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट आगे भी इस तरीके के सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती शालिनी अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, हरिनारायण सिंह, संदीप अग्रवाल, सारिका जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!