News

जब अपने ही थाने की बाउंड्री फांदकर भागा थानेदार; बलिया में आजमगढ़ डीआईजी संग छापेमारी के बाद नरही थाना को एडीजी ने कराया सील

बलिया।
गौ तश्करी मे पुलिस की साठ गांठ पर एडीजी ने एक्शन ऑपरेशन के तहत बलिया के नरही थाने को सील करा दिया है। इस मामले मे नरही के एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। एडीजी की कार्यवाही के बाद नरही थाना प्रभारी पन्ने लाल मौका देखते  अपने ही कोतवाली की दीवाल फांदकर भाग निकले।

  एडीजी ने गौ तश्करी के मामले में गम्भीरता दिखाते हुए बलिया में आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण को बुधवार की रात्रि में छापेमारी के लिए भेजा, जिसमें डीआईजी रेंज की टीम के साथ बलिया पहुंचकर नरही थाने को आधी रात में सील कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के अचानक थाना पहुंचने पर एसपी भी पहुंच गए। इसके बाद एक दर्जन से अधिक लोंगो को हिरासत में लिया गया।

सूत्रों की माने तो छापेमारी करने गयी टीम को थाना प्रभारी के कमरे से 2 दर्जन मोबाईल फोन व मोटरसाइकिल भी मिली है। मौका देख थाना प्रभारी भाग निकले है, जिनकी तलाश जारी है। एडीजी यूपी बिहार सीमा के भरौली चौराहा पर कैम्प लगाए हुए है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!