मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह के अध्यक्षता में एपेक्स ग्रुप ऑफ़ हायर मेडिकल एजुकेशन के फार्मेसी, आयुर्वेद, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों हेतु जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। आयुर्वेद प्रधानाचार्य डॉ पी के सिंह ने सत्र का शुभारम्भ करते हुए एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित ओझा ने मुहँ एवं गला कैंसर के दिखने वाले एवं अदृश्य लक्षणों, प्रकार एवं उपचार के विषय में बताते हुए बचाव हेतु सावधानियों सहित उपचार हेतु पेट सीटी एवं बायोप्सी जांच, सर्जरी, रेडिएशन एवं कीमोथेरपी की जानकारी दी।
इसके साथ ही इलाज के दौरान अथवा बाद में की जाने वाली रेहेब्लीटेशन थेरेपी से भी अवगत कराया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा नारायन ने गर्भाशय के कैंसर के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया। सत्र का संचालन ट्रस्ट नर्सिंग की प्रो अनुशी द्वारा किया गया, डीन प्रो डॉ सुनील मिस्त्री सहित ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकगण, फैकल्टी और छात्र-छात्राएँ उपस्तिथ रहे।