मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान मे आयोजित डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़ बर्थ किट टू न्यूबॉर्न बेबी व गर्भवती महिलाओं को पौस्टिक आहार वितरण कार्यक्रम शनिवार को जिला महिला अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सी एल वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर रहे।
इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट शिवम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया । रो. अर्जुन मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि को प्लान्ट दे कर स्वागत किया। महिला वार्डों में सदस्यों द्वारा 50 बेबी बेड व पौस्टिक आहार वितरित किया गया।
कार्यक्रम के सयोजक रो. सन्दीप गोयल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रो. आनन्द केसरी, रो. जितेंद्र श्रीवास्तव, रो. रोहित बरनवाल, रो. आनंद सिंह,
व क्लब के सदस्यों की स्पाउसेस विनिता गोयल, शशि केशरी, अर्चना कुशवाहा, प्रियंका अग्रवाल, रचना सिंह
व रोट्रेक्ट की टीम से रो. शक्ति, रो. विकास, रो. आशुतोष, रो. प्रांजल, रो.आदर्श, रो. सृष्टि रो. स्वीकृति, रो. पूजा रो. विभांशु,रो. सागर, रो. रवि, रो. रजत व रोट्रेक्ट के सचिव रो मयंक सेठ भी उपस्थित रहे।