News

रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने नगर में वितरित किये 1100 पौधे

मिर्जापुर।
नगर के संकटमोचन मंदिर के बाहर रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के सदस्यों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के मुख्यातिथ्य मे प्रोजेक्ट तरूछाया के तहत एक स्टाल लगाकर बृहद पैमाने पर 1100 पौधो का वितरण किया गया।
क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता ने बताया कि आज हम लोग 1100 पौधों का वितरण किये हैं। साथ जी सबसे अपील कर रहे हैं, इसको लगाए और इसमें पानी के साथ इसकी निरंतर सेवा करे जिससे यह आगे जा कर हम सब को लाभ दे।
क्लब अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहाकि -पौधों को लगातार काटा जा रहा है। ऐसे में आगामी पीढ़ी को स्वच्छ हवा तक नसीब नहीं हो पाएगी। अपनी अगली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को अभी से इस दिशा में जुटना पड़ेगा। घर पर, धार्मिक स्थानों पर, सार्वजनिक स्थलों पर, सड़क किनारे जहां भी जगह हो, वहां पौधे लगाएं और उनकी देखभाल के साथ ही पानी दें।
नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर को हराभरा बनाएं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे पर्यावरण को पेड़-पौधे लगाकर काफी हद तक बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में रेनू गुप्ता, प्रियांशु अग्रवाल, हिमांशु सोनी, यश अग्रहरी, सौम्या अग्रहरी, शुभम जायसवल, विवेक सिंह राजपूत, दीमेंद्र केशरवानी, अंकित तिवारी, कौशिकी कसेरा, साक्षी जायसवल, सत्यम गुप्ता, दिनेश सिंह, ज्योति उमर, स्नेहा मौर्य मौजूद रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!