News

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा में अलंकरण समारोह का आयोजन; हेड बॉय के समर दुबे और हेड गर्ल के अदिति खरवार बनी

मिर्जापुर।

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा में अलंकरण समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इस समारोह में डैफोडिल्स विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अपराजिता सिंह, एकेडमिक ऑडिटर श्रीमती प्रेरणा तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों ने गणेश वंदना व स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिठू बनर्जी ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। अलंकरण के दौरान सभी नव निर्वाचित बच्चों को बैच व सैश प्रदान किए गए। विद्यालय के हेड बॉय के रूप में समर दुबे और हेड गर्ल के रूप में अदिति खरवार का चयन किया गया।

अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ खड़े सदन के कप्तान, उप कप्तान प्रीफैक्ट, कक्षा प्रतिनिधि और अन्य सदस्य अत्यंत मनमोहक व उत्साहवर्धक रूप में दिखाई दिए।

सांस्कृतिक कप्तान, अनुशासन कप्तान सभी का शपथ ग्रहण प्रधानाध्यापिका मिट्ठू बनर्जी द्वारा कराया गया तथा प्रबंधक श्रीमती अपराजिता सिंह ने चयनित छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम को बड़े ही सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!