सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना: 5 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु 54 कृषकों को विधायक ने हरी झण्डी दिखा प्रयागराज किया रवाना
मिर्जापुर।
सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जनपद मीरजापुर के 54 कृषकों को अमरावती चैराहा विन्ध्याचल से विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय, उप कृषि निदेशक विकेश कुमार की उपस्थित में हरी झण्डी दिखाकर बस को सैम हिग्गिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज हेतु रवाना किया। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत छः विकास खण्ड यथा-सिटी, कोन, छानबे, लालगंज, हलिया व पहाड़ी से 9-9 कुल 54 कृषकों को रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति, एकीकृत फसल प्रबन्धन, कृषि विविधिकरण, पशुपालन, उद्यान, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं टिकाऊ खेती पर प्रशिक्षित किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में प्रथम दिवस में मृदा परीक्षण व मृदा में उर्वरता में महत्व व उद्यमिता विकास में फसलों का महत्व तथा विश्वविद्यालय के फसल अनुसंधान प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा। द्वितीय दिवस में कृषि उत्पादन में कम लागत की तकनीकी पर चर्चा, टिकाऊ फसल उत्पादन हेतु समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन, रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक तथा फसल प्रसंस्करण तकनीकी एवं उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। तृतीय दिवस में आलू एवं सब्जी मटर की वैज्ञानिक खेती, दलहनी एवं तिलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती, फसलोत्पादन में जल संरक्षण व प्रबन्ध तकनीकी तथा पशुओं के लिए हरे चारे की खेती के विषय पर प्रशिक्षित किया जायेगा। चतुर्थ दिवस में खाद्यान्न फसलों में कीट रोग एवं खरपतवार नियंत्रण, फसलों की संरक्षित खेती, फसल सुरक्षा में जैविक संसाधनों का उपयोग, मूल्य संम्वर्धन तकनीकों की जानकारी तथा विश्व विद्यालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग का भ्रमण कराया जायेगा तथा पंचम दिवस में उपस्थित कृषकों को फसलों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं निवारण, कृषि आय बढाने में सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, फसल अवशेष प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी। उप कृषि निदेशक, विकेश कुमार द्वारा बताया गया कि आगामी दिवस में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत कृषक उत्पादक संगठन के 25 सदस्यों को एपीडा वाराणसी का भ्रमण कराया जायेगा साथ ही कृषक उत्पादक संगठन के 25 सदस्यों को श्रीअन्न के सम्बन्ध में गुजरात का भ्रमण/प्रशिक्षण कराया जायेगा।