मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की ली गयी जानकारी
0 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 03 अधिकारी के अनुपस्थित रहने शो-काज नोटिस जारी करने का मुख्य विकास अधिकारी ने दिया निर्देश
मिर्जापुर।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक कर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिशासी अधिकारी अहरौरा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कछंवा के अनुपस्थित रहने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश तथा एवं मेडिकल कालेज के प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर शो काज नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिन वेतन अदेय करने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना माह जून की समीक्षा में प्रभारी चिकित्साधिकारी जमालपुर व अहरौरा की प्रगति कम होने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं के प्रसव में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होेने कहा कि केन्द्रो पर उपलब्ध आवश्यक सभी व्यवस्थाएं उन्हंे मुहैया कराया जाए। उन्होने एफ0आर0यू0 की समीक्षा में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर ब्लड बना है यदि वहां पर ब्लड की पर्याप्त मात्रा नही है तो जनपद मुख्यालय को मांग प्रेषित करते हुये पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। आर0सी0एच0 की समीक्षा के दौरान सभी इंडीकेर्टस में खराब फीडिंग पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रजिस्ट्रेशन कर लोगो को शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं के मानदेय भुगतान की समीक्षा में निर्देशित किया कि उनके मानदेय का भुगतान अभी तक जहां नही हुआ हैं वे ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत असफल नसबन्दी क्षतिपूर्ति, एन0सी0यू0 महिला चिकित्सालय व मण्डलीय चिकित्सालय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, इमरजेंसी मेडिकल ट्रंासपोर्ट मेडिकल एम्बुलेंस 108 सेवाओं की स्थिति, नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102, आयुष्मान कार्ड आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी। 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक चलने वाले आई0डी0ए0 अभियान की भी समीक्षा की गयी। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने ने कहा अभियान के उपरान्त भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत की किये जाने वाले छिड़काव आदि कार्य सुचारू रूप से नियमित सम्पादित किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रभारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि प्रदेश में जनपद को प्रथम प्राप्त हुआ हैं। उन्होने कहा कि ऐसे कार्य पूरी मेहनत के साथ करते हुये अन्य कार्यो में भी जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान लाने का प्रयास करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहें।