जिलाधिकारी सहित एडीएम,एसडीएम द्वारा विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण से मची खलबली
सीएमओ ऑफिस, सौ शैय्या चिकित्सालय, एआरटीओ ऑफिस में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर 30 लोगों का वेतन रोकते हुए 02 अनाधिकृत व्यक्तियों को पूछताछ हेतु किया पुलिस को सुपुर्द
एडीएम ने एमसीएस चिकित्सालय, डीएसओ व डीआईओएस ऑफिस,तहसील ज्ञानपुर परिसर का औचक निरीक्षण कर दिया सख्त निर्देश
भदोही।
प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त, जनहितार्थ,निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के क्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा स्वयं विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही उनके निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वि/रा सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने लगभग 11 बजे पूर्वाहन में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षो में जाकर उपस्थिति पंजिका, अलमारी, रखरखाव, दस्तावेज, साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीएमओ कार्यालय में 20 अधिकारियों/कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर उनके 01 दिन का वेतन/ मानदेय रोकने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सौ शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में 10 अनुपस्थित डॉक्टरों/कर्मचारियों के 01 दिन के वेतन पर रोक लगाई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटल पर कर्मचारियों से पूछताछ किया ।फाइलों के रख रखाव, आवश्यक दस्तावेज, साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 02 अनाधिकृत व्यक्ति कैंपस में दिखने पर पुलिस को पूछताछ हेतु सुपुर्द कर दिया गया। जांच में एजेंट/दलाल नहीं पाए गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर अधिकारी (वि/रा) कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय ,जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, तहसील ज्ञानपुर परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से फाइल, अलमारी, दस्तावेज की जानकारी लेते हुए कार्यालय में साफ सफाई एवं अच्छे कार्य संस्कृति पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण कुमार गिरी, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, आकाश कुमार द्वारा भी विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण से पूरे जनपद के विभिन्न कार्यालयों में खल बली मची रही। आधिकारी,कर्मचारी देर शाम तक कार्यालय खोलकर शासकीय कार्य करते रहे।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों, कार्याध्यक्षों,अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनहित में ससमय कार्यालय में उपस्थित रहकर जन शिकायतों व शासकीय कार्यों को निस्तारण करें। शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर विधिक कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित