संत रविदास नगर भदोही

09 अगस्त को काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सीडीओ ने की बैठक

राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव करना है उजागर-सीडीओ

हर घर तिरंगा के दृष्टिगत 2 लाख 10 हजार झण्डो का हो रहा है निर्माण-सीडीओ

09 अगस्त काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर आयोजित होगे विविध कार्यक्रम

भदोही।

09 अगस्त को काकोरी टेªन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान बढ़ाओं उजागर करना है। सदस्य सचिव डीपीआरओ संजय मिश्रा ने बताया कि शासन स्तर से इस वर्ष जनपद स्तर 2 लाख 10 हजार झण्डे निर्माण व फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सीडीओ ने सभी विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्यानुसार सभी विभाग डीपीआरओ आफिस में बनाये गये झण्डा कलेक्शन बैंक में झण्डा जमा करें। तत्पश्चात् वितरण हेतु ले जाये।
झण्डों की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा झण्डों का उत्पादन करके की जायेेगी। साथ ही झण्डा उत्पादन इकाईयों, एनजीओ, लघु उद्योगों, खादी ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केन्द्र, एवं अन्य उत्पादन कर्ताओं को सक्रिय करते हुए झण्डा का उत्पादन किया जाय। डाक घरो में भी तिरंगा झण्डा उपलब्ध रहेगा, जिसे कोई भी निर्धारित दर देकर खरीदकर अपने घरो प्रतिष्ठानों में लगा सकते है। राशन की दुकानों, पेट्रोल पम्पों, घरेलू गैस विक्रय केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, तहसील, विकास खण्ड कार्यालय, आगनबाड़ी केन्द्रों, जन सुविधा केन्द्रो में झण्डा की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। 13 से 15 अगस्त तक आमजन मानस अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, सर्वाजनिक स्थानों, रेलवे व बस अड्डो सहित सभी स्थलों पर झण्डा फहराया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक झण्डा गीत राष्ट्रीय गीतों के साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचनाओं का प्रसारण होता रहेगा। शहीद स्मारकों पर राष्ट्र धुन के साथ पुलिस तथा पीएससी बैण्ड का वादन किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाईटिंग करायी जाये। सभी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा साईनेज बोर्ड भी लगाये जायेगें। डीआईओएस व बीएसए के नेतृत्व में समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सीडीओ ने तिरंगा झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश के क्रम में बताया कि झण्डे का आकार आयताकार तथा लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात 3: 2 होना चाहिए। झण्डा बनाने की समाग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा आदि को सकता है। तीन रंगों में सबसे उपर केशरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने झण्डा फहराने के नियम पर बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। सरकारी परिसरों में सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ ही इसे उतारना चाहिए। 13 से 15 अगस्त तक निजी आवासो एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उताकर सुरक्षित रखा जायेगा। हर घर पर झण्डा विधित ढ़ग से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी टेªन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इसके 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी समारोह जनपद में 09 अगस्त को गरिमापूर्ण भाव में मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख एवं निबन्ध, भाषण एवं वाद विवाद, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी स्कूलों व संस्थाओं में आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी प्रट्टीकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यो/अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी टेªन एक्शन/घटनाओं पर विधिवत प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरो, अमृत वाटिकाओं पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों को काकोरी ट्रेन एक्शन को वृतांत को पढ़कर सुनाया जायेगा। साथ ही काकोरी टेªन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, सेवा समपर्ण, राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन आदि कार्यक्रम आयोजित होगे।
बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम राजा राम, पीडीडीआरडीए आदित्य कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, डीआईओएस अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जीएमडीआईसी आशुतोष सहाय पाठक, डीपीओ मंजू वर्मा व शतुघ्न कन्नौजिया, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!