News

काकोरी टेन एक्शन 100वीं

वर्षगांठ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने दिए निर्देश

फोटोसहित (59)

मिर्जापुर।  प्रदेश के मुख्य सचिव  मनोज कुमा सिंह ने मंगलवार को सभी जनपदों के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग कर काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त विकास आयुक्त उद्योग, उप निदेशक जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम को मूर्त रूप देने हेतु 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। क्रान्तकारियों के सम्मान में इसे सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष पर्यन्त मनाया जाना हैं। उन्होेने कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार पूरे जनपद में अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बैठक कर कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जनपदों में काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रसिद्ध इतिहासकारों/विशेषज्ञों द्वारा विद्यालयों/महाविद्यालयों  में वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं क्रान्तकारियों पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काकोरी के शहीदो के याद में वृक्षारोपण कर शहीद स्मृति वाटिका तैयार करना आदि कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जाए।

इसी प्रकार 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झण्डा तैयार करना, सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संगठनों तथा प्रत्येक घरों पर तिरंगा लगाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उन्होने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों पर खादी आश्रम से बने खादी कपड़े के झण्डे लगाए जायेंगे। शेष निजी भवनों पर सूती कपड़ा का झण्डा लगाया जा सकता हैं।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!