एपेक्स आयुर्वेद कालेज में विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा मेधावी छात्रों को चरक सम्मान
फोटोसहित
मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर में विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एपेक्स के बीएएमएस के मेधावी छात्रों को चरक सम्मान प्रदान किया गया एवं आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक कराया गया। अतिथिगणों में विश्व आयुर्वेद परिषद काशी प्रांत के महासचिव वैद्य हरिओम पाण्डेय, वैद्य उमाकांत श्रीवास्तव एवं महानगर सह सचिव वैद्य वीरेंद्र वर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में सृजन एवं भविष्य में व्याप्त संभावनाओ के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा वर्ष 2021 में ऐपेक्स बीएमएस की छात्राओ प्रियंका, साधना एवं जानकी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया। एपेक्स इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, आयुर्वेद फैकल्टी एवं बीएमएस के छात्र-छात्राये उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथिगणों ने विश्व आयुर्वेद परिषद की कार्यप्रणाली उपयोगिता एवं आयुर्वेद के उत्थान में किए जा रहे कार्यों के बारे में छात्र-छात्राओ को अवगत कराकर आयुर्वेद चिकित्सा को अपना कर उसके प्रयोग से समाज कल्याण के लिए छात्र-छात्राओ को प्रेरित किया।