News

कोटक महिन्द्रा बैंक मैनेजर के अनुपस्थिति व खराब प्रगति पर शो-काज नोटिस जारी करने का डीएम ने दिया निर्देश
फोटोसहित
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में 31 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक जमा ऋण अनुपात कम प्रगति वाले बैंको को जिलाधिकारी ने प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सी0डी0डी0सी0ए0 का डाटा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वार्षिक ऋण योजना 2023-24 की समीक्षा की गयी तथा प्रगति कम होने वाले बैंको प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। वार्षिक ऋण योजना की 2023-24 की समीक्षा में कोटक महिन्द्रा बैंक के मैनेजर के बैठक मे अनुपस्थित रहने व प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जनपद में 22 बैंकों की कुल 206 शाखाओं में से 137 ग्रामीण क्षेत्र, 22 अर्द्धशहरी क्षेत्र एवं 47 शहरी क्षेत्र में है। वाणिज्यिक बैंकों की 131 शाखाएं, ग्रामीण बैंक की 56 शाखाएं, जिला सहकारी बैंक की 16 एवं यूपीएसजीवी की 03 शाखाएं है। जून, 2024 तक कुल जमा रू0 11067.95 करोड़, कुल ऋण रू0 5677.72 करोड़ एवं समस्त बैंकों का औसत ऋण जमा अनुपात 51.30 प्रतिशत है। व्यावसायिक बैंकों का औसत ऋण जमा अनुपात 42.70 प्रतिशत है। कतिपय बैंक कैनरा बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, जिला सहकारी बैंक, कोटेक महिन्द्रा, एवं भारतीय स्टेट बैंक का ऋण जमा अनुपात यथा 30.06.2024 को 40 प्रतिशत से कम होने पर सुधार लाने का निर्देश दिया। एम0एस0एन0ई0 की समीक्षा में जिलाधिकारी ने लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। एच0डी0एफ0सी, केनरा बैंक, यूके बैंक, आर्याव्रत बैंक की प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि एम0एस0एन0ई0 के लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। किसान के्रडिट कार्ड/फसल ऋण वितरण वर्ष 2024-25 की प्रगति में सभी बैंको को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्षर शत प्रतिशत पूर्ण कराए। बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, सुरक्षा बीमा एवं मुद्रा ऋण आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंको प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने बैंक के शाखाओं में सबसे अधिक लम्बित प्रार्थना पत्रों दो शाखाओं के मैनेजरों को बैठक में बुलाए। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि विकास खण्ड स्तर किसान क्रेडिट कार्ड के कैम्प के आयोजन हेतु माइक्रो प्लान बनाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक, उप निदेंशक कृषि विकेशन पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!