News

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न*

मीरजापुर 07 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग की बंधु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मेंसर्स आरिका इन्टरप्राइजेज व विराट लैबिकों के भुगतान के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर भुगताना कराना सुनिश्चित करें। चुनार से तीन किमी आगे स्थित लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागाॅव जर्जर मार्ग बनसाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड-2 को निर्देशित किया कि शासन को पुनः रिमाइंडर भेजा जाए। तपोभूमि आन गंगेज वैदिक रिसार्ट मे जाने वाली सड़क मरम्मत में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए। निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों का माह 01 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक प्राप्त कुल 1126 आवेदन पत्रों में से 980 स्वीकृत, 26 जांच हेतु लम्बित तथा विभाग स्तर पर 76 आवेदन पत्र समयान्तर्गत लम्बित बताया गया। पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 (कालीन/पीतल) योजना में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि बैंको से समन्वय स्थापित करते हुये वितरण कराना सुनिश्चित कराए। बैठक मे उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित उद्यमी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!