News

आकाशीय विजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत; खेत मे पाइप जोड़ रहे थे दोनों युवक

मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के सूर्यवार गांव में शुक्रवार को दोपहर खेत मे पाइप लगाते समय आकाशीय विजली की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह से झुलस गए।परिजन आनन फानन में दोनों को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए।
सूर्यवार गांव निवासी मृतक 24 वर्षीय संदीप कुमार मौर्य पुत्र अमृतलाल मौर्य,व पड़ोसी भाई 22 वर्षीय मुकेश कुमार मौर्य पुत्र रमाशंकर मौर्य शुक्रवार की दोपहर गरज चमक के साथ हो रही बारिश में धान की रोपाई के लिए पाइप जोड़ते समय अचानक आकाशीय विजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए।अगल बगल कार्य कर रहे लोग व परिजन मौके पर पहुचकर बुरी तरह से झुलसे दोनों युवकों उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले गए जहां दोनों को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।मृतक संदीप दो भाइयों में दूसरे नंबर का था जो की बी ए की पढ़ाई कर घर पर रहकर खेती किसानी करता था।जबकि मृतक मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था।जो की स्नातक के बाद बंगलौर से बी फार्मा की तैयारी कर रहा था।सूचना पर पहुँची पड़री पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना से गांव में दो युवकों की हुई मौत से के गाँव मे मातम छा गया है।मौत से संदीप की माँ सविता देवी,तथा मुकेश की माँ बुटिला देवी का रो रोकर बुरा हॉल है दोनों युवको के मौत की खबर पर प्रधानसंघ के जिलाप्रभारी रामदेव सरोज ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिंद,ग्राम प्रधान सुर्जवार सोनम देवी व हरिश्चंद्र मौर्य,मंटू चौबे ने मौके पर पहुँचकर परिवार को ढाढ़स बधाते हुए यथा संभव मदद की आश्वाशन दिए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!