सपा मजदूर सभा ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर कलेक्टेªट पर बोला हल्ला; प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौपा
मिर्जापुर। समाजवादी मजदूर सभा के बैनर तले शुक्रवार को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुये कलेक्टेªट में पहुँचकर जोरदार हल्ला बोला और प्रर्दशन कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 17 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। प्रर्दशन के दौरान समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मेवालाल प्रजापति ने कहा कि काम के घंटे 8 हो, काम के घंटे 12 को वापस लिया जाये। कारखाना अधिनियम संशोधन वापस किया जाय। उन्होने कहा न्यूनतम मजदूरी बोर्ड का गठन मजदूरों को सहूलियत देने का काम किया जाये। कहा कि रोजगार सृजन के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है। ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेकने के लिये तैयार है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी ने कहा कि ठोस नियम कानून न होने से मजदूरों को सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था नही हो रही है, मजदूरों को रोजगार न मिलने पर वह दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे है। कहा कि 2027 में मजदूर इनको सबक सिखाने का काम करेंगे।
कलेक्टेªट में प्रदर्शन करने वालों में दामोदर प्रसाद मौर्या, कौशिक कन्नौजिया, दीपक विश्वकर्मा, पवन पाण्डेय, आदर्श यादव, केशरी नन्दन शर्मा, बाबूलाल प्रजापति, इन्द्रमणी प्रजापति, काशीनाथ यादव, रामेश्वर विश्वकर्मा, बबलू प्रजापति, शिवसागर विश्वकर्मा, जगरोपन प्रजापति, पन्नालाल मौर्य, कृष्णमुरारी शर्मा आदि शामिल थे।