News

पीतल उद्योग को बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए नपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सौंपा पत्रक
मिर्जापुर।
निफ्ट दिल्ली द्वारा दिल्ली के हौज खास में हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में एक व्यापारियों व कारीगर का प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित हुआ, जिसमें भारत सरकार के टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहा नपाध्यक्ष ने मीरजापुर नगर के पीतल बर्तन व्यवसाय के उत्थान एवं रोजगार सृजन के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा। इस पत्रक में उन्होंने सरकार द्वारा मीरजापुर में ब्रास सिटी बनाए जाने, व्यापारियों को रियायत दर पर जमीन उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाने की मांग रखी है, जिससे पीतल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इस उद्योग से हजारों परिवार के लोग जुड़े है,सरकार के कदम से इसको बढ़ावा मिलेगा। उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए उनके विभाग द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दे इस कार्य के लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी मिर्जापुर पीतल बर्तन उद्योग को बढ़ाने के लिए एक पत्र गिरिराज सिंह को प्रेषित किया है। इसके साथ ही निफ्ट के साथ नगर पालिका परिषद का समझौता होगा, जिसके अंतर्गत एक प्रोफेसर, शोधकर्ताओं की टीम मीरजापुर आयेगी। उनके रिपोर्ट और निरीक्षण के पश्चात सरकार को एक डी पीआर भी प्रेषित करेगी। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, इंडियन मेटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!