News

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव: मुख्य कार्यक्रम सहित विद्यालयों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम; कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
0 कैबिनेट मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ-स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर सपूतो की चित्र पर पुष्प अर्पित दी श्रद्धांजलि
0 स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणो को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतो के बलिदान व त्याग को भुलाया नही जा सकता: आशीष पटेल
0 सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर में शाहजहांपुर से ट्रेन में बैठकर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ने खजाने प्राप्त करने के लिये बनाई थी योजना: रत्नाकर मिश्र
0 जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक छानबे सहित जिलाधिकारी व पूर्व राज्यसभा सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को किया सम्बोधित
0 विकास भवन में जनप्रतिनिधिगण के द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत कूड़ा उठाने वाले ई-रिक्शा ट्राली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
0 आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव में संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी अनेक देशभक्ति गीत
0 स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
0 लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्बोधन/कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
फोटोसहित
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी निर्देश के क्रम में जनपद में पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम विकास भवन के आडीटोरियम में आयोजित करने के साथ ही जनपद के विविध विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोंगिताए, प्रभात फेरी, शहीद उद्यान नार घाट में शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण तथा संस्कृति व सूचना विभाग के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतो का आयोजन किया गया।
विकास भवन के आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। सजीव प्रसारण के अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा सुना गया। कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित घटनाओं के बारे में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल व विधायक नगर व छानबे तथा जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें सबसे वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती कृष्णावती देवी पत्नी स्व राम निरंजन सिंह ग्राम हासीपुर ब्लाक सीखड़, श्रीमती सुगवंती देवी पत्नी स्व0 रामसकल निवासी ग्राम डोहरी जमालपुर के नाती श्री महेन्द्र सिंह को, श्रीमती रूपवंती देवी पत्नी स्व0 रामकृष्ण शुक्ला ग्राम धुनाई जमुआ बाजार केे पुत्र के श्री जयप्रकाश शुक्ल को, श्रीमती कलावती देवी पत्नी स्व0 अर्जुन प्रसाद ग्राम सेमरी ब्लाक मंझवा के नाती ईश्वरीशरण द्विवेदी, श्रीमती गुलाबपती पत्नी स्व0 श्रवण कुमार सिंह ग्राम पचोरखरा राजगढ़ के पुत्र श्री हरिशंकर सिंह, श्रीमती राजकुमार देवी पत्नी स्व0 रामधनी ग्राम मोहरपुर अहरौरा के पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह एवं श्री हरिकृष्ण पाण्डेय पुत्र स्व0 शारदा प्रसाद पाण्डेय निवासी कोटवा को देवी चित्र अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश में काकोरी ट्रेन एक्शन घटना की शताब्दी वर्ष मनाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हर उस कार्य को नमन एवं याद करती है जिसमें हमारे महापूरूषो ने देश की आजादी दिलाने में अपने जीवन का बलिदान दिया हैं। उन्होने कहा कि आज इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ओर नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित करता हूूॅ। उन्होने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना हैं, जो अंग्रेजी शासन को झकझोर दिया था। 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आन्दोलन को धन आवश्यकता थी जिसके लिये इस घटना का क्रियान्वयन किया गया। उन्होने बताया कि सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को चेन खींचकर रोका गया तथा क्रान्तिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्र शेखर आजाद व अन्य शहीद क्रान्तिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाना पर कब्जा कर लिया गया। इस दौरान एक किसी क्रान्तिकारी का साल वही छूट गया था जिस पर कपड़ा धुलने वाले धोबी का नाम लिखा था उसके माध्यम से अंग्रेजी सरकार क्रान्तिकारियों को पकड़कर उन्हे फांसी की सजा सुनाई जिसमें चन्द्रशेखर आजाद को अंग्रेजी सेना नही पकड़ सकी थी। उन्होने कहा कि उस समय अंग्रेजो के शासन का एक भय व्याप्त था उस भय के विरूद्ध भारत जनता को खड़ा करने के लिये स्वतंत्रता के लिये इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होने कहा कि यह मात्र खजाना लूटने का उद्देश्य नही था बल्कि ब्रिटिश सरकार को झकझोरना था कि भारत की जनता आपके अत्याचार के विरूद्ध जाग उठी है अतएव आपको भारत को स्वतंत्रता देनी पड़ेगी। उन्होने कहा कि बहुत ही कारगर तरीके से घटना को अंजाम दिया गया और घटना कर चले गये। उन्होने कहा कि देश के जान देना उस समय प्रत्येक भारतीय के खून में बसा था जो आजादी आज हमे मिली है वह आजादी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस डबल इंजन वाली सरकार को ऐसे ऐतिहासिक क्षण को पूरे उत्तर प्रदेश में मनाए जाने का निर्णय लिया है और पूरे उत्तर प्रदेश में 09 अगस्त 2024 को इस घटना को प्रत्येक जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होने उपस्थित सभी लोगो व छात्राओं से अपील करते हुये कहा कि इस अवसर पर घटना के बारे में जो लघु फिल्म के माध्यम से अथवा लोगो के सम्बोधन के माध्यम से दिखाया गया है वह अपने लोगो व साथियों को अवश्य बताए। उन्होने मां रंग बसंती चोला का जिक्र करते हुये कहाकि इस गाने से महापुरूषो के द्वारा लोगो में जोश पैदा किया गया। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल से उस समय अनुरोध किया गया कि देश के प्रति कोई गीत लिखे उनके रचित यह गीत हर भारतीय में समा गया और देश आजादी दिलाने के लिये इस गीत गाते हुये सभी अंग्रेजोें के विरूद्ध खडे हो गये और परिणाम यह है कि हम लोग आजाद भारत जी रहें हैं।
इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि सहारपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में शाहजहांपुर से कुछ क्रान्तिकारी द्वारा बैठक काकोरी स्टेशन पर चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया और इस घटना को अंजाम दिया गया। ट्रेन से लूटे गये खजाने को स्वतंत्रता आन्दोलन में प्रयोग मे लाने के लिए हथियार क्रय किया गया। उन्होने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुये कहा कि सभी लोग क्रान्तिकारियों के गाथाओं को पढ़े और याद रखे यही उनकी सच्ची श्रऋांजलि हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया ने स्वतंत्रता आन्दोलन व काकोरी ट्रेन एक्शन की चर्चा करते हुये कहा कि 09 अगस्त, 15 अगस्त, 26 जनवरी यही दिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने के लिये तय है, सभी लोग उनकी गाथाओं को आने वाली पीढ़ियों को बताए ताकि स्वतंत्रता किस तरह से प्राप्त हुयी है लोगो को जानकारी प्राप्त हों। विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल व पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के द्वारा आजादी के वीर सपूतों के बारे में जानकारी देते हुये उन्हे नमन किया गया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सभी मा0 जनप्रतिनिधिगण व उपस्थित लोगो का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री व विधायकगण को अंगवस्त्रम व देवी चित्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश से भेजे गये सांस्कृतिक दलांे में अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता एवं लोकगायक खोखाराम मिर्जापुरी, लोकगायिका सूफिया बेगम एवं लोकगायक शिवलाल गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से काकोरी की घटना के बारे में गीत प्रस्तुत कर जानकारी दी गयी। इसके पश्चात सुन्दर मुन्दर इण्टर कालेज के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक नगर व छानबे के द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हर घर कूड़ा उठाने हेतु ई-रिक्शा ट्राली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने सांस्कृतिक टीम के कलाकार यथा-लोकगायिका उषा गुप्ता, लोकगायक शिव लाल गुप्ता, लोकगायिका सुफिया बेगम एवं खोखाराम मिर्जापूरी को देवी चित्र व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र प्राचार्य महेन्द्र कुमार सोनकर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

[09/08, 19:25] Vimlesh Agrahari: काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वे वर्षगांठ पर नपाध्यक्ष ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
फोटोसहित
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वे वर्षगांठ पर शहीदों को यादकर श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भी नारघाट स्थित शहीद उद्यान पार्क पहुंचकर शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा की काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ साल पूरा होने पर माला पहनाकर शहीदों को नमन किया गया है। सौ साल पहले ही देश के क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन कर तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी।क्रांतिकारियों के इस कदम से पूरे देश में देशभक्ति की ज्वाला उमड़ पड़ी थी। उनके बलिदान को देश नही भुल सकता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस मौके पर जिलामंत्री गौरव उमर, ईओ जी लाल, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!