News

अध्यापिकाओं-छात्राओं ने “सुरक्षा का बंधन” के तहत एसपी को बाधी राखी

मीरजापुर।
रक्षाबंधन के अवसर पर नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर प्रीती सर्राफ, अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा “सुरक्षा का बंधन” कार्यक्रम में मीरजापुर के कप्तान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को राखी बाँधकर उनके साथ साथ पूरे पुलिस विभाग के सलामती, खुशी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किया। विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने पारंपरिक विधि विधान से पुलिस अधीक्षक को राखी बाँधा एवं उनकी आरती उतारी। पुलिस अधीक्षक इस भावपूर्ण सुरक्षा के बंधन को बांधकर भाव विभोर हो गए और उन्हीने कहाकि यह उनके जीवन का सबसे खास एवं अविस्मरणीय रक्षाबंधन है, जिसमें उन्होंने इतने भावपूर्ण रूप से राखी बंधवाई है। उन्होंने कहा कि समाज की प्रत्येक मातृ शक्ति की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है और पुलिस सभी लोगों के सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि रक्षाबंधन पर हर बहन सिर्फ अपने रक्षा के लिए ही नहीं बल्कि समाज में हर महिला की सुरक्षा के लिए भाइयों से वचन लेकर उनको राखी बांधे और प्रत्येक भइया अपने बहनों को यह वचन दें की वे महिलाओं की सुरक्षा के लिए कृतिबद्ध रहेंगे। प्रत्येक भाई बलात्कार, प्रदूषण, निरक्षरता,अस्वच्छता, बाल मजदूरी, नारी का शोषण, प्रकृति का नाजायज़ दोहन आदि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए एक साथ खड़े होकर अपना योगदान दें। चैयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने पुलिस अधीक्षक जी का स्वागत किया। डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, साधना तिवारी, रागिनी सिंह, अमृता सिंह, कोमल जायसवाल, प्रीती पांडेय, अमृता यादव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!