विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
ख्वाजा इस्माइल चिश्ती कन्तित शरीफ का सालाना उर्स बुधवार से शुरू होगा, जिसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है साथ ही कन्तित क्षेत्र में चारों तरफ दुकानें सज गई हैं। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की तरफ से सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। प्रकाश , जल, शौचालय, टेंट इत्यादि को पूर्ण कराया गया है। वहीं सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात करने की तैयारी कर ली गई है जो बुधवार सुबह से लग जाएगी। मजार से सटे हुए पश्चिमी चबूतरे पर पुलिस कण्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहा से मेला को कण्ट्रोल किया जायेगा। मजार के पूर्वी तरफ मेले को आकर्षक बनाने के लिए झूला, चरखी, सर्कस इत्यादि मनोरंजन के विभिन्न साधनों को लगाया गया है। बृहस्पतिवार की सुबह पहली चादर हिंदू परिवार के द्वारा चढ़ाई जाएगी, जिसके बाद से तीन दिवसीय मेला परवान चलेगा। वहीं मजार के गुंबद को विशेष लाइटों से सजाया जा रहा है, इसका नजारा मेले में लोग लेंगे। कन्तित शरीफ के मुजावर इस्माइल शाह ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में लाखों जायरीनों की आने की संभावना है।