News

खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश/जैविक मेले मे किसान हुए लाभान्वित

मिर्जापुर।
विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश/जैविक मेला विकास खण्ड पटेहरा के परिसर में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विधायक द्वारा उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए धान की खरीद पर चर्चा तथा समर्थन मूल्य के बारे में भी चर्चा की गयी तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा- वृद्वावस्था पेंशन, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के बारे में बताया गया।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं यथा- पीएम किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम कुसुम योजना, एग्री जंक्शन व कृषि यंत्रीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। डा0 सुधीर श्रीवास्तव जनपद सलाहकार द्वारा श्रीअन्न की खेती के बारे में तथा उनसे होने वाले लाभों के बार में भी बताया गया साथ ही कृषकों को जैव उर्वरक के महत्व व उसके प्रयोग की विधि पर विस्तार से चर्चा की गयी।

स्वायल लैण्ड यूज सर्वे आफ इण्डिया, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली से आये हुए वैज्ञानिक डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा धान के फसल मे लगने वाले कीड़ो से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया तथा कीड़ों से बचाव हेतु रीजेन्ट दवा 1 किग्रा प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने की सलाह दी गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित किसानों को जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी कि कैसे वह प्राकृतिक/जैविक खेती अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। साथ सजीव प्रयोग भी करके दिखाया गया।

विवेक कुमार, व0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए द्वारा उपस्थित कृषकों को कृषि से सम्बन्धित समसामयिक जानकारी के साथ ही कृषि रक्षा कीटनाशक दवाओं के बारे में भी बताया गया। पंकज मिश्रा व0प्रा0सहा0ग्रुप-बी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य को सही रखने के सम्बन्ध मे व मृदा नमूना लेने के तरीको के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में मा0 विधायक मड़िहान द्वारा उपस्थित 10 कृषकों यथा- कमलेश, यमुना, बाबूलाल, कृपाशंकर, चन्द्रबली, राजेश, सूर्यनाथ, रमाशंकर व बद्री को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार कुशवाहा स0वि0अ0(कृषि) द्वारा किया गया। आयोजित खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग, बीमा कम्पनी व अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मनीष कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!