News

नितिन अग्रवाल हुए लायंस क्लब मिर्ज़ापुर के 51 वे अध्यक्ष

मिर्जापुर।

लायंस क्लब मिर्जापुर के नए अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल और उनकी टीम का पद ग्रहण समारोह दिनांक 22 अगस्त दिन वृहस्पतिवार को लायंस स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत लायंस स्कूल के छात्रो द्वारा बैंड बजाकर और ईश वंदना से किया गया। साथ ही ग्लोबस स्कूल के छात्रो द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बड़ी ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस भव्य कार्यक्रम में मनिहान विधायक व् पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल और नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र उपस्थिति में आयोजित हुआ।

वाराणसी से आये पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन अनिल तुलस्यान ने सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा सभी के दायित्व को समझाते हुए निम्न रूप से प्रमाण पत्र भी दिया।

नये पदाधिकारियो मे लायन नितिन अग्रवाल अध्यक्ष, लायन शशांक शेखर चतुर्वेदी – निवर्तमान अध्यक्ष, लायन जया पाण्डेय उपाध्यक्ष प्रथम, लायन संगीता अग्रवाल लायन आशुतोष अग्रवाल – उपाध्यक्ष द्वितीय, उपाध्यक्ष तृतीय, लायन अनूप अग्रवाल – सचिव, लायन उमाशंकर पाण्डेय – सहसचिव, लायन अनिल बरनवाल कोषाध्यक्ष, लायन वैष्णव दास उपाध्याय टेल ट्विस्टर, लायन नितीश अग्रवाल टेल टेमर लायन, डॉ चंद्रकेतु – चेयरमैन- हेल्थ administretion, लायन किशन अग्रवाल चेयरमैन- मार्किट कोमुनिकेशन एवं लायन मीनू मिश्रा चेयरमैन-मेंबरशिप एक्सटेंशन बनाई गयी है।

इसके अलावा संचालक लायन विश्वनाथ अग्रवाल, लायन मदन लाल अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल प्रथम, लायन राजेश तिवारी, लायन सोमेश्वर मिश्रा, लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता, लायन अनिल अग्रवाल प्रथम, लायन अरुण अग्रवाल, लायन अजय कृष्ण अग्रवाल, लायन मनोज मैनी, लायन राजेंद्र जैन, लायन अमर नाथ अग्रवाल, लायन अमित अग्रवाल, लायन रोहित बरनवाल, लायन निखिल अग्रवाल, लायन प्रशांत अग्रवाल है।

समारोह में बाहर से मंडलाध्यक्ष लायन बलबीर सिंह बग्गा, उप मंडलाध्यक्ष लायन अर्पण धर दुबे, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन उदय चंदानी के साथ अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल ने कहाकि लायंस क्लब मिर्जापुर १९७३ से लागातार मिर्जापुर में सेवा कार्य करते हुए आज कई परमानेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगो की जरुरत को पूरा कर रहा है।

पूर्व मंत्री मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल ने कहा के कई संसथान में उनके कार्यक्रम होते रहते है मगर जिस प्रकार लागातार ५१ वर्षों से यह क्लब मिर्जापुर में कार्य कर रहा है वैसा कही देखने को नहीं मिला, लायंस क्लब मिर्जापुर के किसी भी सेवा कार्य में अगर उनकी जरुरत रहेगी वे सदैव उपस्थित रहेंगे।

नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने अध्यक्ष नितिन अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे नगर में इतनी पुरानी संस्था आधे शतक से लगातार सेवा कार्य करती आ रही है।

मंडलाध्यक्ष लायन बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि मंडल में ११० लायंस क्लब में मिर्जापुर लायंस क्लब का कार्य सर्वोपरि है और पूरा मंडल लायंस क्लब मिर्जापुर पर गर्व करता है।

लायन अनिल बरनवाल ने कोषाध्यक्ष की शपथ लिया और उन्होंने बताया कि मिर्जापुर लायंस क्लब के सदस्य व् पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन संगम लाल के सहयोग से एक ऐसे ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिससे क्लब के भुजवा की चौकी स्थित स्कूल में प्रत्येक मंगलवार को लोगो में अन्न दान और भोजन वितरण किया जायेगा। यह कार्य भी परमानेंट हमेशा चलता रहेगा।

सभा का कुशल सञ्चालन लायन संगीता अग्रवाल और लायन अंशू अग्रवाल ने किया। लायन संगीता अग्रवाल ने कहा कि वह अविभूत है कि हम सेवा के ५१ साल के प्रत्यक्षदर्शी है।

अंत में लायन सचिव अनूप अग्रवाल ने सभी आगंतुक जानो का धन्यवाद किया और लायन अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने सभा का समापन करते हुए सहभो के लिए आमंत्रित किया।

समारोह में पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनिल बरनवाल, लायन नितिन अग्रवाल, लायन मदन अग्रवाल, लायन संगीता अग्रवाल, लायन राजेश तिवारी, लायन राजेश मिश्रा, लायन उमा शंकर पांडे, लायन बीना बरनवाल, लायन संगम लाल अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, भावना अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, सोमेश्वर मिश्र, केदार अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल इत्यादि सैकड़ों लायन सदस्य उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!