चुनार, मिर्जापुर।
प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा में शुक्रवार की दोपहर रक्षाबंधन एवं आध्यात्मिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, विशिष्ट अतिथि मेजर कृपा शंकर सिंह व अन्य उपस्थित लोगों ने बांग्ला देश में मारे गए हिंदुओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात पालिका के सौ से अधिक सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर उन्हें अंगस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्रम्हकुमारी तारा दीदी ने बताया कि शाखा की पूर्व प्रभारी ब्रम्हकुमारी कुसुम दीदी जो आज हम सबके बीच नही है उनकी मंशा थी कि शाखा में उनका भी सम्मान किया जाएं उनका सपना पूरा करने के उद्देश्य से उनके सपनें को पुरा करने का काम किया गया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिजनों ने कहा कि सफाई कर्मियों को हीन भावना से नही देखना चाहिए, क्योंकि यह भी हमारे और आपके बीच के है साफ सफाई व्यवस्था में हमें इनका सहयोग करना चाहिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव, सभासद संगीता सिंह, अफसर अली, ज्योति प्रकाश सिंह, करतार सिंह, मनोज साहनी सहित स्थानीय शाखा भाई, बहन मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्रम्हकुमारी बीनू व संचालन तारा ने किया।