मिर्जापुर।
ऐपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार मिर्जापुर में अब विभिन्न विशिष्टताओं के सर्जनों एवं चिकित्सकों द्वारा निरंतर एक के बाद एक सफलता की कहानियाँ सामने आ रही हैं। हाल के दिनों में ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा अत्यंत सस्ते एवं सरकारी दरों पर कई जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए हैं, जिससे मरीजों को जीवनदान मिला है।
इसी क्रम में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के 24 घण्टे उपलब्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजीव सिंह द्वारा सिद्धि परडी निवासी 24 वर्षीय युवती, डगमगपुर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग, नंगरवां निवासी 45 वर्षीय युवा की एक ही दिन में हड्डी टूटने, अन्य सेन्टर पर हाथ की हड्डी के हुए गलत ऑपरेशन की पुनः सर्जरी एवं पैर की हड्डी में फैले हुए संक्रमण का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। साथ ही जनरल सर्जन डॉ बी राम द्वारा परडी निवासी 30 वर्षीय युवा का पाइल्स का ऑपरेशन किया गया।
वरिष्ठ स्पाइन सर्जन एवं चेयरमैन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में स्त्री एवं प्रसूति रोग, कैंसर रोग, क्रिटिकल केयर, बाल रोग, आँख नाक कान गला, दंत, नेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों और सर्जनों की टीम लगातार गुणवत्तापूर्ण इलाज और उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए सफल सर्जरी द्वारा अत्यंत सस्ते एवं सरकारी दरों पर क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।