0 ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा चुनार में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
चुनार, मिर्जापुर।
प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा चुनार में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी। सोमवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारीअमित मिश्रा रहे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक वाराणसी के बाल कलाकार के रूप में प्रसिद्ध चार वर्षीय जुड़वा बहनों श्रीराधाकृष्ण व श्रीराधेकृष्ण का तबला वादन और सात वर्षीय भाई श्रीरामकृष्ण का हरमोनियम वाद्य रहा।
ज्ञात हो कि ये बाल कलाकार देश के विभिन्न मंचों पर भी अपने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। इनके साथ इनकी माता कृति सागर और पिता विनय कुमार भी उपस्थित रहे। साथ ही आस पास के क्षेत्र से आए बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया। जो उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी बाल कलाकारों को मुख्य अतिथि अमित मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शाखा प्रभारी बीनू दीदी, चंदा दीदी, चंतारा दीदी, दीपिका दीदी, पंकज भाई, जगदीश भाई, राजीव सिंह, रितिका सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन बी0के0तारा दीदी ने किया।
विधायक अनुराग सिंह राज्य सडक निधि प्रबंधन समिति में कार्यकारिणी सदस्य नामित
चुनार, मिर्जापुर।
विधायक अनुराग सिंह को महामहिम राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश राज्य सडक निधि प्रबंधन समिति में कार्यकारिणी सदस्य नामित किया है।यह समिति मार्ग विकास नीति के अधीन प्रदेश की सडकों के रख रखाव तथा मरम्मत सुदृढ़ीकरण आदि कार्यो का देखरेख करती है। समिति में विधायक को सदस्य नामित किए जाने पर विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, सीखड़ मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, चुनार चंद्रहास गुप्ता,कैलहट सर्वेस सिंह, नरायनपुर डॉ विजय सिंह, जमालपुर नरसिह चौहान, नगर मंडल महामंत्री अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश सिंह, सभासद गौतम बाबू जायसवाल, किशन मोदनवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।