News

मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, राजस्व, खनिज विभाग के के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

0 मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान 33 योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपदों की प्रगति ए प्लस श्रेणी प्राप्त

0 जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी नही छोड़ेगा मुख्यालय -मण्डलायुक्त

0 कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग एवं विद्युत वितरण में प्रगति खराब होेने पर दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देशमिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने बुधवार को उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डाॅ0 शिवाकान्त द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डाॅ विश्राम के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

बबैठक में मण्डलायुक्त ने कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। स्पष्टीकरण मांगे जाने वाले अधिकारी यथा-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी भदोही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक जी0एस0टी0 एवं उप निदेशक मण्डी समिति से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विद्युत वितरण में खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त ने दो अधिकारी यथा-अधिशासी अभियन्ता विद्युत मीरजापुर व भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

उपरोक्त सभी अधिकारियों कों मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में मण्डलायुक्त ने मीरजापुर में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को रैण्डम चेकिंग का निर्देश दिया। सोनभद्र में सभी क्रियाशील है, भदोही मेे दो ठीक नही है शेष क्रियाशील है जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़को की स्थिति खराब नही होनी चाहिए सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त हो खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण भी करते रहें। उन्होने उप निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि स्वंय उनके द्वारा स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण करें, खराब पाए जाने पर सम्बन्धित अध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही भी करें।

उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के पूर्व बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा, बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माहवार प्राप्त प्रगति की श्रेणी की समीक्षा के दौरान कुल 33 जन कल्याणकारी योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी में प्रगति प्राप्त की हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य योजनाओं में भी कार्यो के साथ-साथ व्यक्तिगत रूचि लेते हुये योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कराते हुये कम से कम ए श्रेणी में अवश्य पहुचाया जाये। जिन योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी में है पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायते ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, विद्युत बिल सुधार हेतु आवेदन में ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा ए प्लस, बीज डी0बी0टी0 ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मनरेगा ए प्लस, सड़क निर्माण ए प्लस, एम्बलेंस 102 व 108 ए प्लस, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव ए प्लस, मोबाइल मेडिकल सूनिट ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां ए प्लस, दिव्यांग पेंशन ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, समाजिक वनीकरण ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण ए प्लस पशु टीकाकरण ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, मत्स्य उत्पादन ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन की आधार सीडिंग ए प्लस, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए प्लस, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए प्लस प्रगति प्राप्त की हैं।

ममण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग अगले माह अच्छी प्रगति लाते हुये कम से कम बी0 श्रेणी को ए श्रेणी तथा सी0 श्रेणी को बी0 में लाने का प्रयास करें।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न/अपराध मामलों में दोषियों को न्यायालय में पैरवी कर शासकीय अधिवक्ता कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। उन्होने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी निदोर्ष व्यक्ति के साथ अन्याय न होने पाये और दोषी व्यक्ति सजा से वंचित न रहने पायेे। उन्होेने कहा कि लोगो को न्याय व न्याय प्रणाली पर काफी भरोसा है अथवा उचित पैरवी करते हुये लोगो को न्याय दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि भू माफियों द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि कब्जा किया है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुये भू माफिया सूची डालें।

उन्होंने जिला बदर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें। राजस्व विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली, कर करेत्तर व मुख्य देय, खनिज वसूली आदि में अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर तीनो जनपदों के अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, जिलाधिकारी वि0/रा0 सोनभद्र, जिलाधिकारी वि0/रा0 भदोही, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!