News

विकसित भारत की राह पर है इस साल का केन्द्रीय बजट: डॉ अंजली अग्रवाल

चुनार, मिर्जापुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को “केन्द्रीय बजट-2024/25: विकसित भारत की राह पर” विषय पर प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अर्थशास्त्र विधि संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी डॉ अंजली अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में भारत को विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होने के लिए बजट 2024-25 में लक्ष्य का निर्धारण किया गया एवं समावेशी सतत पोषणीय विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

यह बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनिहोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्तिगत बजट व सार्वजनिक बजट दोनों महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्राच्य काल में बजट की विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित किया। विषय प्रवर्तन व स्वागत कार्यक्रम की संयोजक डॉ शेफालिका राय ने किया जिन्होंने बजट की आवश्यकता व उसकी प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।

संचालन सह संयोजक डॉ चंदन द्विवेदी व धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डॉ मंजुला शुक्ला किया। कार्यक्रम में आई क्यू ए सी की प्रभारी प्रोफ़ेसर माधवी शुक्ला, डा कुसुम लता, डा राजेश कुमार दूबे, डॉ नलिनी सिंह डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अदिति सिंह, धर्म चन्द्र, जय प्रकाश सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!