News

मिर्जापुर शहर सहित गांव के 18 विद्यालय मे हो रही “भारत को जानो” प्रतियोगिता: धीरज सोनी

मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद् ‘भागीरथी’ शाखा मीरजापुर के तत्वावधान मे “भारत को जानो” प्रतियोगिता आज शनिवार, ३१ अगस्त २०२४ को मिर्जापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल १८ विद्यालयो में आयोजित की जा रही है। कुल ३५०० छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।

अध्यक्ष धीरज सोनी ने भगाया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, हर्ष, गर्व, समर्पण के भाव को जागृत करना है।

हमारे विद्यार्थी जिज्ञासु हो, उन्हें भारत की प्राचीन संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, विज्ञान तथा संतो ऋषियों एवं महापुरुषों के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा आधुनिक तकनीकी उद्योग आदि की जानकारी भी प्राप्त हो सके, जिससे वह विश्वस्त हों और गर्व करें कि आज भी हमारा भारत विश्व में किसी से कम नहीं है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!