मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर उनके द्वारा उठाएं गये समस्याओं को सुना। तत्पश्चात सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, सांसद/ केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल के प्रतिनिधि रामबली, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के प्रतिनिधि राजू दूबे उपस्थित रहें।
पुलिस भर्ती परीक्षा नकल विहीन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न
कराने डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भ्रमण कर निरीक्षण किया।
पुलिस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए भ्रमणशील रहे। प्रथम पाली में कुल 5472 छात्रों के सापेक्ष 4280 छात्र उपस्थिति एवं 1192 छात्र अनुपस्थित इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5472 छात्रों के सापेक्ष 4238 छात्र उपस्थिति एवं 1234 छात्र अनुपस्थित रहे।
जलभराव से मुक्ति के निजात के लिए तहसीलदार को सौंपा पत्रक
चुनार, मिर्जापुर।
चुनार नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ‘पदयात्री’ के अगुवाई मे जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह को सौपा। कहा कि चुनार तहसील अन्तर्गत जमुई से चुनार संपर्क मार्ग पर रेलवे अण्डरपास (लोहवापुल) में अत्यधिक गड्ढा होने से उसमें जल जमाव हो गया है। उक्त अण्डरपास पुलिया से होकर तमाम स्कूल के बच्चें शिक्षा अर्जन करने, ब्लॉक, तहसील स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है।
प्रायः ही लोग आवागमन के दौरान गिर कर चुटहिल हो जा रहें हैं। इसी के साथ पक्का पुल एप्रोच मार्ग से जमालपुर माफी तक आने जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससेे आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, जिसे जनहित में अविलंब समस्याओं का समाधान कराने का मांग किया है। इस दौरान अफसर अली, अमरनाथ निषाद, प्रतिक त्रिपाठी, राजेश कुमार यादव, राजकुमार यादव, डब्लू मिश्रा, शोएब अख्तर, विक्रांत तिवारी, मुहम्मद अली, नियाजुद्दीन, आदि उपस्थित रहे।