News

मिर्जापुर का डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रदेश में एक बार फिर पहले पायदान पर हुआ काबिज़

मिर्जापुर।
30 अक्टूबर 2024 को द क्राउन प्लाजा गुरुग्राम में आयोजित सम्मान समारोह में शैक्षिक सर्वेक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था “एजूकेशन टुडे” द्वारा डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब को उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण तैयार करने एवं सामाजिक कार्यों में प्रभावी एवं अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

विद्यालय ने “छात्र सीखने व प्रगति में सुधार ” श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की शैक्षिक यात्रा का एक निश्चित पड़ाव नहीं है। इसके डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह हमेशा सौ कदम आगे की सोच रखते हुए निरंतर सक्रिय एवं गतिशील रहते हैं। स्कूल का शैक्षिक वातावरण जितना प्राकृतिक है, उतना ही आधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित भी।

डायरेक्टर द्वय का प्रभावकारी नेतृत्व, कर्मनिष्ठा एवं सहयोगी प्रवृत्ति, विद्यालय द्वारा उत्तम शैक्षिक प्रदर्शन के साथ पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में भागीदारी तथा सामाजिक हित के कार्य इस विद्यालय को इतनी ऊँचाई तक पहुँचाते हैं। गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित सम्मान समारोह में इस विद्यालय को उत्तर प्रदेश में नंबर “एक” होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने इस महत्वपूर्ण सम्मान एवं उपलब्धि का श्रेय सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को दिया है। सभी को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहाकि हम यहीं नहीं रुकेंगे बल्कि आगे और आगे बढ़ने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहेंगे। विद्यालय व जिले में इस पुरस्कार को लेकर हर्ष का माहौल व्याप्त है।

1120 सर्वेक्षण प्रपत्रों में से केवल 298 चुनिंदा स्कूलों को नई दिल्ली से 50 ,उत्तर प्रदेश से 50, हरियाणा से 50 ,और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर/ उत्तराखंड से 100 पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया। उत्तर प्रदेश के स्कूल मेरिट पुरस्कार, ज्यूरी रैंकिंग, माता-पिता के वोट और सर्वेक्षण विशेषण पर आधारित है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!