News

कार्बाइन शूटिंग स्पर्धा मे 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ रहा अवसर

मिर्जापुर।
39वीं वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर में चल रहे 51वी अन्तर वाहिनीं एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन
बुधवार को कार्बाइन शूटिंग स्पर्धा मे 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान, मेजबान 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने द्वितीय स्थान, 12 वी वाहिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 03 सितंबर 2024 से दिनांक 06 सितंबर 2024 तक चलने बाली पीएसी पूर्वी जोन की 51वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 04वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, मेजबान 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
बुधवार, 04 सितंबर 2024 को दूसरे दिन फायरिंग वट बड़गावा चुनार मिर्ज़ापुर में 9 एम. एम. करबाईन शुटिंग स्पर्धा में 20वी वाहिनी पी ए सी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान मेजबान 39वी वाहिनी पी ए सी मिर्ज़ापुर ने द्वितीय स्थान, 12 वी वाहिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!