मिर्ज़ापुर। दिनांक 04/09/2024 को मासिक साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध के घटनाओं के रोक-थाम के लिये जनपद मीरजापुर शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान के क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर ,रोडवेज परिसर पर मौजूद यात्रीगण/दुकानदार को साइबर अपराध से बचाव व सावधानियों बरतने के बारे में बताया गया, जिसमें थाना साइबर मीरजापुर के प्रभारी/निरीक्षक राम अधार यादव द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उप निरीक्षक जितेंद्र सरोज द्वारा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं हे0का0 अंगद मौर्या द्वारा फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व का0 अविनाश सिंह द्वारा UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध तथा का0 रोहित यादव द्वारा साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर आप राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया ।