News

श्मशान घाट के ठेके के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल

मिर्जापुर।

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अति प्राचीन भोगांव श्मशान घाट के ठेके के खिलाफ आमरण अनशन का आज दिनांक 04/09/2024 को तीसरा दिन था।आज उपजिलाधिकारी सदर मीरजापुर अनशनकारियों के बीच वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से जब उनकी मांगे पूछी तो लोगों ने अपना मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान उनसे अपनी मांग को पूरी करने को कहा तो,इसका जवाब देते हुए बोलें कि ,यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है,यह जिला पंचायत द्वारा लिया गया निर्णय हैं,मैं आप सबके मांग पत्र को अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दुंगा, उसके बाद जो भी कमेटी गठित होगी उसमें आपको बुलाया जाएगा।

अनशन का नेतृत्व कर रहे हरिश्चंद्र केवट ने बताया कि हम अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।किसी भी किस्मत पर हम अपनी प्राचीन परंपरा, अपनी सामाजिक व्यवस्था तथा रोजी-रोटी के हक-अधिकार को नहीं छोड़ने वालें है।

आज तीसरे दिन भूख हड़ताल पर हरिश्चंद्र केवट, संतलाल, जगन्नाथ ,पंचू,राजन,शीकंदर,लल्लन,आजाद,संपत, गोवर्धन, झन्ना, भगन्तू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अनशन को समर्थन देने वालों में लालजी वर्मा,बच्चा लाल धैकार,मनोज धैकार आये।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!