विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
राजगढ क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर सोनबरसा गांव के पास शनिवार को सुबह 10:30 बजे सरिया लदा ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 13 वर्षीय लड़की की दबकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनू और मीनू पुत्री अनिल कॉल निवासी सोनबरसा दोनों जुड़वा बहने अपने दादा के घर सड़क के किनारे से जा रही थी वह अभी राजगढ़ की तरफ से कर्मा की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली जिसमें सरिया लदा हुआ था, तीव्र गति से आ रहा था ड्राइवर रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क के किनारे पलट गया। इसके नीचे रेनू दब गई। घटना के बाद तत्काल ग्रामीण पहुंचे और ट्राली को सीधा किया और सरिया को हटाया तब तक रेनू की अंतिम सांसे चल रही थी ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीण सबको लेकर घटना स्थल पर आए और सड़क को जाम कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतक का पिता अनिल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और इस समय दिल्ली में ही है। डायल हंड्रेड, राजगढ़ चौकी इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजीव सिंह पहुंचे, लेकिन घटनास्थल अहरौरा थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस द्वारा अहरौरा पुलिस से संपर्क किया गया। करीब 2 घंटे बाद अहरौरा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तब तक ग्रामीण मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग जाम कर दिए थे, जिससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने पर जाम खोला गया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क से पटरी करीब 1 फीट नीचे है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है उन्होंने ब्रेकर बनाने और पटरी को ऊंचा करने की मांग रखी
अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु ले गई।