मीरजापुर 05 सितम्बर 2024।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा टूलकिट्स वितरण योजनान्तर्गत्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क सेगी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन वितरण के चयन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 10.09.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। जनपद में दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखनें वाले अन्य व्यक्ति वेबसाईट- http://www.upkvib.gov.in/ पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की एक प्रति समस्त प्रपत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पथरहिया रोड, मीरजापुर में जमा कर सकते हैं। उक्त दिनांक के उपरान्त कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा। आवेदको का चयन उनके द्वारा ऑनलाईन भरे गये स्कोर कार्ड के सत्यापन उपरान्त किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में पथरहिया रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में लगने वाले प्रपत्र- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक इत्यादि हैं।
स्टांप नियमावली 2013 के मूल्यांकन सूची को पुनरीक्षित किये जाने के क्रम में दाखिल कर सकते हैं आपत्ति
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन कर एवं निबंधन अनुभाग-1 द्वारा निर्गत अधिसूचना लखनऊ के द्वारा उत्तर प्रदेश स्टांप नियमावली 2013 के नियम-4(1) व तृतीय संशोधन नियमावली 2015 का वार्षिक रूप से मूल्यांकन सूची को पुनरीक्षित किया जाना है। उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व जिला निबंधन मीरजापुर ने देते हुए बताया है कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची संबंधित तहसील में उप जिलाधिकारी व उप निबंधन कार्यालय में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। जनपद के सभी नागरिक, जनप्रतिनिधि, वसीका नवीस व अधिवक्तागण आदि जनहित में उक्त मूल्यांकन सूची लागू किए जाने के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति दिनांक 18 सितंबर 2024 तक संबंधित तहसील में उप जिलाधिकारी, उप निबंधन एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, सहायक महान निरीक्षक निबंधन के समक्ष किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं।