चुनार, मिर्जापुर। नवयुवक अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दिवानी न्यायालय काशगंज की महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की अपहरण कर हत्या करने के विरोध में बृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी (न्यायिक) संजीव कुमार यादव को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिते मंगलवार को महिला अधिवक्ता का कचहरी परिसर से अपहरण कर हत्या कर दिया गया जिनका शव पुलिस ने बुधवार की रात एक नहर से बरामद किया।अधिवक्ताओं ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि आएं दिन अधिवक्ताओं के साथ अमानवीय ब्यवहार व हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने व महिला अधिवक्ता के हत्या की जांच कराकर घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह एड0, उपाध्यक्ष सुनील कुमार एड0, महामंत्री महेन्द्र सिंह एड0, पूर्व महामंत्री राहुल सिंह एड0 , पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र एड0, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ दिवेदी एड0, गजेन्द्र सिंह एड0, रूपेश पांडेय एड0, शीतला प्रसाद यादव एड0 आदि सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
ट्रैक्टर के धक्के से स्कूली छात्रा घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। ट्रैक्टर के धक्के से स्कूली छात्रा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह क्षेत्र के भंडारी देवी मंदिर मोड़ के पास चितविश्राम निवासी चांदनी पुत्री स्वर्गिय इम्ब्राहीम (13) वर्ष, अपने घर से शिक्षक दिवस मनाने जा रहा थी स्कूल सदभावना शिक्षण संस्थान डीह पर तभी भंडारी देवी मोड़ के पास भक्सी से लदी ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को धक्का मार दिया, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
विंध्य गुरुकुल कालेज में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कालेज एवं विंध्य गुरुकुल कालेज आफ फॉर्मेसी में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। महाविधालय के छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। आयोजन का शुभारंभ महाविधालय के उप प्राचार्य डाo आशीष मिश्रा व फार्मैसी की प्राचार्य डा सुशीला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप प्राचार्य ने सभी लोगो को शिक्षको का सम्मान करते हुए प्राचीन काल से लेकर आज तक के प्रभावों को बताया तथा फॉर्मेसी कि प्राचार्या ने भी छात्र एवं छात्राओं को अनुशासन के महत्व को बताया तथा विभिन्न प्रोफेसरों ने अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आर्यन एवं अलिश्बा ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी गण एवं सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने खेल रहे छः वर्षीय बालक को मारा टक्कर, घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीखुर्द मोहल्ले में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने छः वर्षीय मासूम को टक्करमार दिया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहूंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ, घायल बालक तैमुर पुत्र रोशन निवासी पट्टीखुर्द को भिजवाया स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस बाइक सवार युवक को पकड़कर थाने ले आई।
परिजनों ने बताया कि तैमूर चबूतरे के पास खेल रहा था, तभी अचानक बाइक आया और टक्कर मार दिया।