News

विंध्य गुरुकुल कालेज में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन

चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कालेज एवं विंध्य गुरुकुल कालेज आफ फॉर्मेसी में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। महाविधालय के छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। आयोजन का शुभारंभ महाविधालय के उप प्राचार्य डाo आशीष मिश्रा व फार्मैसी की प्राचार्य डा सुशीला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप प्राचार्य ने सभी लोगो को शिक्षको का सम्मान करते हुए प्राचीन काल से लेकर आज तक के प्रभावों को बताया तथा फॉर्मेसी कि प्राचार्या ने भी छात्र एवं छात्राओं को अनुशासन के महत्व को बताया तथा विभिन्न प्रोफेसरों ने अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आर्यन एवं अलिश्बा ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी गण एवं सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने खेल रहे छः वर्षीय बालक को मारा टक्कर, घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीखुर्द मोहल्ले में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने छः वर्षीय मासूम को टक्करमार दिया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहूंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ, घायल बालक तैमुर पुत्र रोशन निवासी पट्टीखुर्द को भिजवाया स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस बाइक सवार युवक को पकड़कर थाने ले आई।
परिजनों ने बताया कि तैमूर चबूतरे के पास खेल रहा था, तभी अचानक बाइक आया और टक्कर मार दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!