मिर्जापुर।
राजगढ़,मीरजापुर स्थिति शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा में शिक्षक दिवस को हर्सोल्लाशपूर्वक मनाया गया,विद्यालय के प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने भारत रत्न,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,साथ मे शिक्षक,अभिभावक संघ के अध्यक्ष, विजयकुमार भी थे,अगरबत्ती प्रज्ज्वलन प्रवक्ता,कडे कान्त दुबे व सहायक अध्यापक,अनुज कुमार ने किया। विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पण किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षिक सत्र, 2023-24 में कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र,छात्राओं को विद्यालय का सम्मान पदक दे कर समान्नित किया गया,विद्यालय के सभी शिक्षिकों व कर्मचारियों को निर्मल प्रकाशन की ओर से लेटर पैड व पेन दे कर सम्मानित किया गया।
वन विभाग की ओर से एक पौध गुरु के नाम की कड़ी में पौध रोपण करने हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी,मड़िहान डी. एस. नेगी,वन दरोगा,राजेन्द्र प्रसाद,वन रक्षक,संजय गुप्ता व दैनिक श्रमिक,दीपक सिंह का आगमन विद्यालय में आज के पावन पर्व पर हुवा,अपने साथ पौध भी लाए थे,जिसे प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी के साथ विद्यालय में कलमी अमरूद के पौध को रोपित किया तथा डी. एस. नेगी जी को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तथा इन्सुलिन का पौध भेंट कर सम्मानित किया,साथ ही वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद को नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की प्रतिमा ग्रीन गुरु जी ने भेंट किया।
इसी अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक,मड़िहान के ब्रांच मैनेजर,राजेश कुमार व एफ.ओ.एस. रामेश्वर प्रसाद का आगमन विद्यालय में हुवा था,जिनका स्वागत बैज से करने के साथ प्रधानाचार्य महोदय ने सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट कर करने के साथ ब्रांच मैनेजर ,राजेश कुमार को सुगंधित पुष्प वाले कामिनी के पौध को सप्रेम भेंट किया।
साथ ही शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर 3357 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज,स्काउट, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर एवं संयोजक, विंध्याचल मंडल(मीरजापुर), लोक भारती हरियाली अभियान,लखनऊ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3357 वें दिन के क्रम में विद्यालय परिसर में स्वर्ण रेखा प्रजाति के कलमी आम के पौध का रोपण ग्रीन गुरु जी ने वन विभाग व एस. बी. आई. के अथितियों तथा शिक्षकों के साथ किया।
मेधावी विद्यार्थी सम्मान की कड़ी में कृष्णर्पित इंस्टिट्यूट की तरफ से बारहवीं कक्षा में मानविकी व बैज्ञानिक वर्ग में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र,छात्राओं को मेडल तथा विद्यालय द्वारा कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पदक दे कर समान्नित किया गया, समान्नित किये गए छात्रों में कक्षा 6 में ज्योति,प्रथम, विजय कुमार,द्वितीय व विकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,कक्षा 7 में आँचल पुत्री राकेश ,आँचल पुत्री राम शकल व सत्यम क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा 8 में सत्यम कुमार गुप्ता ने प्रथम,सनी ने द्वितीय व दीपक ने कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया,प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में एक अंक का अंतर था। कक्षा 9 में अर्पिता सिंह ने प्रथम,शुभम मौर्य ने द्वितीय व सलमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 9 में 4 संवर्ग था,विशेष पदक में संवर्ग 9क के अश्वेश, 9 ख की विक्टोरिया व 9घ की साक्षी तिवारी को प्रदान किया गया। कक्षा 10 में सुमन्त कुमार ने प्रथम,रणजीत कुमार ने द्वितीय व शशिचन्द्र भूषण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,कक्षा 11 में आरिफ अली ने प्रथम,रागिनी ने द्वितीय व रविशंकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,कक्षा 12 में प्रीतम भारती ने प्रथम,संजना ने द्वितीय व सितारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था,कक्षा 12 की मानविकी संवर्ग में प्रांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था जिनको विद्यालय का विशेष पुरस्कार दिया गया। कुछ बच्चे नही आ पाए थे उनको आगे के कार्य कर्मो में बुला कर सम्मानित किया जाएगा,सभी स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मान पदक प्रदान करने के साथ मिष्ठान वितरित कर यादगार स्वरूप ग्रुपिंग कराया गया।
इस अवसर पर,ब्रांड अम्बेस्डर,मीरजापुर, प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी ने हर आंगन हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए,बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे,लोगो मे .पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।