मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाला महंत में वंदना सभा में सरस्वती माता और भारत माता के चित्र एवं विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम वंदे मातरम तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर गुरु शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने संस्कार कार्यक्रमों के अंतर्गत अत्यंत लोकप्रिय एवं मन पर प्रभाव डालने वाला यह कार्यक्रम आज यहां आयोजित किया है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों के मन और मस्तिष्कों पर अपने गुरुजन, माता-पिता के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत करना है तो इसके साथ ही विनम्रता का गुण उनका स्वभाव बन जाए। हिंदू मान्यताओं के अनुसार गुण एवं माता-पिता के आशीर्वाद से ही छात्र को जीवन में सफलता शीघ्रता से प्राप्त होती है।
डॉ.अवस्थी ने आगे कहा कि वर्तमान में गुरु शिष्य संबंधों में आई न्यूनता चिंतनीय है, अतः इन संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कार्यक्रम एक सकारात्मक प्रयास है। परिषद अध्यक्ष नीलू सिंह ने भी गुरु के महत्व के बारे में छात्रों को बताया और गुरु – शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने और मजबूत करने पर बल दिया अध्यक्ष ने और आगे बताया की भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर अपने कार्यों के माध्यम से समाज को समृद्ध, सुसंस्कृत करने का प्रयास कर रहा है।
गुरु बंदन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिषद सदस्य, आचार्य परिवार एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य वक्ता डॉक्टर अवस्थी ने सामूहिक शपथ दिलाया। जिसमें हमेशा अपने माता-पिता , गुरु तथा महिलाओं और बड़ों का सम्मान राष्ट्रीय संस्कृति, परंपराओं, नैतिक मूल्य , नागरिक अधिकारों और अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए अपने दायित्व का पालन एवं धूम्रपान व मादक पदार्थो का सेवन न करने का संकल्प दिलाया।
विद्या भारती द्वारा आयोजित संस्कृति बोध ज्ञान परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया, जिसमें शिवम मिश्रा, अविरल गिरी, स्तुति गुप्ता, विवेक यादव, मीनाक्षी कसेरा और वैष्णवी सोनी शामिल है। यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों वैष्णवी सोनी प्रथम, रियांशी सिंह द्वितीय, कुशल कुशवाहा तृतीय तथा इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त अभिषेक यादव, द्वितीय गौरव कुमार एवं तृतीय काजल मौर्य को भी सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने गुरुओं को तिलक लगाकर एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील तिवारी, गजानन, प्रदीप सिंह, साधना पाठक तथा प्रिया गुप्ता को परिषद परिवार ने उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए एवं बच्चों के भविष्य निर्माण में बहुमूल्य योगदान के लिए अंगवस्त्र व फाइल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की ओर से भारत विकास परिषद के उपस्थित दायित्वधारियों का शाब्दिक स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार का आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर राकेश उपाध्याय ने किया।
समारोह में परिषद परिवार के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, रामकुमार केसरवानी, मनोज व नूतन अग्रवाल, रोशनलाल, शिवकुमार शुक्ला एड०, इंजीनियर गोपाल कृष्ण सविता, अभिनव अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संगठन सचिव विष्णु मालवीय ने किया।