News

अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एक माला के पिरोए हुए परिवार के सदस्य: रिंकी कोल

0 अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न

मिर्जापुर।
अपना दल एस की मासिक बैठक 7 सितंबर को रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया जिला-मिर्जापुर में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की, जिसमें मुख्य अतिथि छानबें विधायक रिंकी कोल विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल उपस्थित रहे। बैठक शुरू करने से पहले सर्वप्रथम भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक रिंकी कोल ने कहा कि अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एक ही माला के पिरोए हुए परिवार के सदस्य है और उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगी। आगामी मझवां उप चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मझवां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुस्त दुरुस्त रहने की जरूरत है। हमारा प्रयास एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य होगा।

जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मझवां उपचुनाव में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनडीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य करें और पिछले चुनाव से अनुभव लेते हुए आगामी उपचुनाव मझवां में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है।

उन्होंने कहा कि मझवां विधानसभा क्षेत्र में माननीय मंत्री जी के प्रयास से उस विधान सभा के अंतर्गत बड़े-बड़े कार्य हुए हैं जैसे केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुष अस्पताल, इंडियन ऑयल टर्मिनल, भटौली पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग, व आम घाट रेलवे ओवर ब्रिज का काम बहुत तेजी से चल रहा है और कुछ बनकर तैयार भी हो गए हैं। इन सभी चीजों को जनता के बीच जाकर उनको बताने की जरूरत है।

इस दौरान मंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर डॉ नसीम अख्तर अंसारी, डॉ एस यू खान, ठाकुर संजय सिंह, मुलाहिद अली, लियाकत अली, शमीम अख्तर, नौशाद अली, रोजा दिन, राम यादव, विपुल, वह मंगला प्रसाद आदि ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की संचालन का० जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने की।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव किसान मंच मुन्नर सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह टोपी, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच रामबली पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच सालिक सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, श्रीमती राधिका बेलदार, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच हनीफ खान, जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉक्टर प्रशांत सिंह, राजकुमार पटेल, राधेश्याम पटेल, सुरेश कुमार पटेल, धनंजय सिंह पटेल, गिरीश चंद पटेल, वरुण पटेल, रतन सिंह, राजेश मौर्य, रतन जायसवाल, दिनेश कुमार पटेल, डॉ संतोष बिंद, शंकर सिंह चौहान, हर्षित पटेल, कुलदीप सिंह, सोनू गुप्ता, रामदास मौर्य, जयशंकर पटेल, रामविलास बिंद, कमलेश कुमार बिंद, रामसनेही बिंद, अवधेश कुमार बिंद, कामेश्वर प्रसाद बिंद, दीनानाथ सिंह पटेल, श्याम सुंदर सिंह, जयप्रकाश निषाद, अमरनाथ चौहान, ओम प्रकाश, सूबेदार मेजर सर्वजीत पांडे, हरिशंकर सिंह, राजू पांडे, मंगला प्रसाद दुबे, हंसराज यादव, राहुल ओझा, गौरव दुबे, निलेश कुमार दुबे, पीयूष तिवारी, सौरभ दुबे, आशीष सिंह पटेल, हिमांशु पटेल, अनिल कुमार, जवाहरलाल पटेल, मनीष कुमार पटेल, विवेक मौर्य, आरिफ अली मंसूरी, चंद्रेश कुमार बिंद, दिनेश कुमार बिंद, नितेश कुमार पाल, कृष्ण चंद्रपाल, प्रशांत शुक्ला, महेश अग्रहरी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!