मिर्जापुर।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एवं पर्यावरण विशेषज्ञ विजय कुमार श्रीवास्तव तथा हाई-टेक एजूकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षों की भाति आज हाई-टेक एजूकेशन सोसाइटी कैम्पस में विद्यालयीय बच्चों एवं ग्रामीण समाजसेवियों को 101 पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया।
पौधो में अशोक, शरीफा, आँवला, के पेड रहे। इन पेड़ों को बच्चे अपने घर पर रोपित करेंगे तथा रोपित पौधों का फोटो भारत देश के शिक्षा विदों पर्यावरण विदों और समाज सेवियों के ग्रुप “हरियाली” में प्रेषित करेगें तथा वन विभाग के ऐष “हरीतिमा अमृत बन पर जीयो टैग करेंगे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम में शिवलाल अग्रहरी, विजय कुमार श्रीवास्तव, अनिश कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश, रत्नेश मोदनवाल, सीमा सिंह, रंजू यादव, श्वेता अग्रहरी, सुषमा, अग्रहरी, सुन्दरी सिंह सहित अनको सम्धान्त व्यक्ति तथा बच्चे उपस्थित रहे।