विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान मे व्यापारियो का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया और पत्रक सौंपकर व्यापारियों ने सर्राफा व्यापारी के हत्यारो की गिरफ्तारी, 10 लाख का मुआवजा और लुटे गए गहने को दिलाए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
पत्रक के माध्यम से राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने अवगत कराया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बुन्देलखण्डी निवासी 35 वर्षीय बसन्त सेठ की देहात कोतवाली के बलहरा मोड़ के पास गहने की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर वापस आते समय अज्ञात बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। उसके पास से गहने से भरा बैग लूट ले गए। मामला तूल पकड़ने पर मौके पर पहुचे अधिकारियों ने मृतक व्यापारी की मदद के लिए मुवावजे का आश्वासन दे कर व्यपारियो के गुस्से को शांत किया।
पत्रक सौंपने वालो मे राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिलाध्यक्ष प्रवि कुमार, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उदय चंद गुप्ता, हरिओम बिन्द, सरफराज अहमद, सत्यनारायण सिंह, रजनीकांत राय आदि रहे।