मिर्जापुर।
शासन के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंडों में घर-घर टीबी रोगी खोजी अभियान (एसीएफ) रविवार, 9 सितंबर 2024 को आरंभ किया गया। इस संचालित कार्यक्रम अंतर्गत जनमानस को जागरूक करने हेतु विभागीय स्तर से निकाली गई रैली को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
डॉ अनिल कुमार ओझा द्वारा बताया उक्त खोजी अभियान दस दिवसीय है, जो 9 सितंबर से प्रारंभ होकर 20 सितंबर 2024 तक संचालित रहेगा, डॉ उषा द्वारा बताया गया कि इस खोजी अभियान के तहत जनपद के कुल जनसंख्या का 20% विभाग द्वारा लक्ष्य किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा विभागीय कर्मचारीयों की कुल 188 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर अज्ञात टीबी रोगियों को खोजने का कार्य करेंगे। डॉ ओझा द्वारा बताया गया कि लगाई गई टीमों के कुशल मार्गदर्शन हेतु सुपरवाइजर, जनपदीय कोऑर्डिनेटर, एमओटीसी आदि भी अभियान को सफल बनाने हेतु लगाए गए हैं।
संचालित कार्यक्रम के प्रथम दिन टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विकास खंड मझवां क्षेत्र के करहर, कटका, महामलपुर, रामापुर प्रथम, रामापुर द्वितीय गांव में लगी खोजी टीमों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
यादव द्वारा टीम सदस्यों को कहा की भ्रमण के दौरान लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराएं।
साथ ही सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त निःशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं से अवश्य परिचित कराएं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा अज्ञात टीबी रोगियों को खोज कर उनको इलाज पर लिया जा सके।
भ्रमण के दौरान कछवा सीएचसी के प्रदीप कुमार, आशुतोष तिवारी के अलावा राकेश कुमार, आकाश कुमार मौजूद रहे।