मिर्जापुर।
चुनार थाना क्षेत्र के चौकी सक्तेशगढ़ के एक गाव का एक व्यक्ति धोखाधड़ी कर पैसा ले लिया और मागने पर देख लेने की धमकी दे रहा है। मामला तब प्रकाश में आया, जब पिडित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार प्रजापति निवासी गेरूआही कन्हईपूर दीपनगर ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि ट्रैक्टर खरीदने के लिए जय प्रकाश निवासी गोबरदहा थाना चुनार को 1 लाख 18 हजार रुपये दिया था। वह आज-कल कहकर टाल मटोल करता रहा, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद सुरेश ने अपने लिए नया ट्रैक्टर खरीद लिया।
और अब जब जय प्रकाश से अपना दिया हुआ पैसा मांगने गया, तो कई बार इधर उधर झूठ बोलता गया। पुनः 9 तारीख को वादा किया था, लेकिन घर पर गए तो गाली-गलौज देते हुए पैसा नहीं देने को कहा तथा देख लेने की भी बात कही। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति लिखित सूचना दिया है, विधिक कार्यवाही की जाएगी।