News

सहकारिता प्रकोष्ठ सदस्यता की कार्यशाला मे 15 हजार सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य; लक्ष्य से अधिक सदस्यता कराकर मिर्जापुर सहकारिता को गौरवान्वित करना है: डा जगदीश सिंह पटेल

मिर्जापुर।
मंगलवार, 10 सितम्बर को सहकारिता प्रकोष्ठ सदस्यता महाअभियान 2024 की कार्यशाला भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सभागार में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की उपस्थिति एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।

कार्यशाला में सभी प्राथमिक सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, संघों के अध्यक्ष, डीसीएफ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालकगण तथा केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संचालकगण, क्रय – विक्रय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संचालकगण तथा समस्त ब्लॉकों के सहकारिता संयोजक, मण्डल संयोजकों की कार्यशाला सम्पन्न हुई।

सदस्यता महाअभियान में संगठन द्वारा निर्धारित संख्या के आधार पर सभी को सदस्यता दिलानी है। कार्यशाला में जिले के यशस्वी जिलाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को एक उत्सव के रूप में मनाने हेतु सभी का उत्साह वर्धन किया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला।

जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ अनिल सिंह व सहसंयोजक द्वय बालेश्वर सिंह पटेल एवं सुभाष सिंह ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन डाक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि सहकारिता की ओर से सदस्यता महाभियोग मे 15 हजार से अधिक सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है, हम सभी को लक्ष्य से अधिक सदस्यता कर सहकारिता को गौरवान्वित करना है।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से नागेश्वर तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, दिनेश वर्मा, अखिलेश सिंह, शिव शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शिवमणि सिंह, सियाराम बिन्द, रामधनी पटेल, विजय नारायण राय सहित साधन सहकारी संघ एवं बहुउद्देशीय प्राथमिक समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण उपस्थित रहे।अध्यक्षता सभापति डाक्टर जगदीश सिंह पटेल संचालन जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!