News

महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 8 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार; जयप्रकाश स्टेशन अधीक्षक बने माह अगस्त 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

मिर्जापुर।
मंगलवार, 10 सितंबर को अगस्त माह के लिए महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 8 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में रणधीर सिंह, लोको पायलट/कानपुर, प्रयागराज, आलोक कश्यप सहायक लोको पायलट/कानपुर, प्रयागराज मण्डल, अभिषेक श्रीवास्तव ट्रैक मेन्टेनर-IV करौंदा झाँसी मण्डल, हरीश, ट्रैक मैन घासी नगर/आगरा मण्डल, भोला सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III मथुरा/आगरा मण्डल, पवन कुमार, ट्रेन मैनेजर/न्यू डीडीयू प्रयागराज मण्डल, प्रमोद वर्मा प्वाइण्टसमैन/आगासोद झाँसी मण्डल एवं जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक/औंग प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।

जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक/औंग/प्रयागराज मण्डल को अगस्त 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक/औंग/प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 07.08.24 को 00-08 की पाली में गाड़ी सं. 22438 से आल राइट सिग्नल का आदान प्रदान करते समय कुछ टकराने की आवाज सुनी एवं चिंगारी निकलते हुए देखी।

इन्होंने तुरन्त ओएचई ऑफ़ कराई। गाड़ी बिन्दकी रोड में खड़ी हुई। प्वाइंटसमैन द्वारा चेक करने पर किमी सं. 898/10 पर फिशप्लेट खुली हुयी पायी गयी। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!