मिर्जापुर।
पीएमश्री राजकीय इ० का० मीरजापुर में चल रहे पाँच दिवसीय 68वी प्रदेशीय माध्यामिक विद्यालय कबड्डी बालक/बालिका प्रतियोगिता के आज तृतीय दिवस बुधवार, 11 सितंबर 2024 को खेल प्रतियोगिता प्रात: 8 बजे आरम्भ हुआ। विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की प्रतियोगिता में गरिमामयी उपस्थिति रही। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। उन्होने खेल भावना को बढ़ाने हेतू खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर सबके खेल को सराहा।
मंडलीय क्रीडा सचिव राजवन सिंह ने बताया कि आज संपन्न हुए प्रतियोगिता मे 17 वर्षीय (बालक) कानपुर बनाम मीरजापुर मे विजेता मीरजापुर (16-28 से), मुरादाबाद बनाम मीरजापुर मे विजेता मीरजापुर, बस्ती बनाम गोरखपुर मे विजेता गोरखपुर (8-13से), बस्ती बनाम वाराणसी मे विजेता वाराणसी (9-16 से), अयोध्या बनाम सैफई मे विजेता सैफई (10-31) से, आगरा बनाम बरेली मे आगरा (30-7) से और प्रयागराज बनाम देवीपाटन मे प्रयागराज (25-10) से विजयी रहा।
17 वर्षीय (बालिका) मे बरेली बनाम देवीपाटन मे देवीपाटन (17-26) से, मुरादाबाद बनाम झासी मे मुरादाबाद (21-9) से,
लखनऊ बनाम मीरजापुर मे मीरजापुर (9-10) से और प्रयागराज बनाम अयोध्या मे प्रयागराज (19-9) से विजयी रहा। 19 वर्षीय (बालक) वर्ग मे सहारनपुर बनाम मीरजापुर मे सहारनपुर (34-19) से, अयोध्या बनाम वाराणसी मे अयोध्या (37-10) से, आजमगढ़ बनाम अलीगढ़ मे आजमगढ (32-20) से और मेरठ बनाम झाँसी मे मेरठ (15-6) से विजयी रहा।
इसी तरह 19 वर्षीय (वालिका वर्ग मे बरेली बनाम बस्ती मे बस्ती (28-11) से, मुरादाबाद बनाम झासी मे मुरादाबाद (17-4) से,
लखनऊ बनाम आजमगढ मे आजमगढ (12-26) से और
चित्रकूट बनाम मेरठ मे मेरठ (8-28) से विजयी रही।
14 वर्षीय (बालक) संवर्ग मे गोरखपुर बनाम आगरा मे विजेता आगरा (36-19) से, चित्रकूट बनाम अलीगढ मे विजेता चित्रकूट (20-11) से, प्रयागराज बनाम मीरजापुर मे विजेता प्रयागराज (35-34) से और कानपुर बनाम बस्ती मे विजेता बस्ती (27-30) से रहा। इसी तरह 14 वर्षीय बालिका संवर्ग मे अलीगढ बनाम बरेली मे 32-10 से अलीगढ विजयी रहा।मुरादाबाद बनाम कस्तूरबा गाँधी मे 21-4 से मुरादाबाद विजयी रहा। अयोध्या बनाम मेरठ मे 7-26 से मेरठ विजयी रहा। वही सहारनपुर बनाम कानपुर मे सहारनपुर 30-6 से विजयी रहा।