News

68 वी प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मे सीनियर बालिका संवर्ग मे मीरजापुर की टीम ने प्रयागराज को पराजित करने कांस्य पदक पर किया कब्जा

0 कबड्ड़ी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल
मिर्जापुर। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालीय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरूवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे, जहा आयोजको द्वारा पुष्प गुच्छ, मोमेंटो भेटकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
9 सितंबर से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश के 18 मंडलों के विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया है।

मंडलीय क्रीडा प्रभारी 68 वी प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मे सीनियर बालिका संवर्ग मे मीरजापुर की टीम ने प्रयागराज को पराजित करने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया।
इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि खेल कोई भी हो खेलभावना के साथ खेलना चाहिये, खेल जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है।सभी बिना-भेदभाव के एक-दूसरे के साथ खेलते है, जिससे खिलाड़ियों में सामाजिक और मानसिक विकास होता है।

कबड्ड़ी और कुश्ती प्रतियोगिता भारत के पुराने खेलो में से एक है। इस बार पेरिस में हुए पैरा ओलंपिक में भारत के बेटे बेटियो ने शानदार प्रदर्शन कर 29 मेडल अपने नाम किए है।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित, राजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, उदय भान, उप प्रधानाचार्य डा• संतोष सिंह, राजवन सिंह, प्रवीण सिंह राहुल, अशोक कनौजिया, प्रेमचंद, महेंद्र नाथ, ओम प्रकाश, प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, रविकर सिंह रहे। संचालन मनोज कुमार नीलम ने किया अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य सहयोगिनी सहयोग में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!