मीरजापुर।
नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में भारत विकास परिषद ‘भागीरथी’ शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अपराजिता सिंह रही।
हिंदी और संस्कृत में आयोजित इस समूह गान प्रतियोगिता में नगर के सात विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब ने प्रथम और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकटमोचन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लायंस स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में हिंदी गीत प्रस्तुत किए गए, जबकि द्वितीय चरण में संस्कृत भाषा में गीतों की मनोहारी प्रस्तुति की गई।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजपति ओझापूर्व अध्यक्ष संस्कार भारती मीरजापुर, गिरिजा शंकर सविता पूर्व संगीत प्रवक्ता, केबीपीजी कॉलेज तथा डॉ० प्रमोद मिश्रा प्रवक्ता बीएलजे इंटर कॉलेज मीरजापुर रहे।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, किंतु डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रथम और द्वितीय स्थान अपने नाम कर लिया। निर्णायक मंडल ने विजेता प्रतिभागियों की खूब सराहना की। श्रोताओं ने भी मंत्र मुग्ध होकर सुना।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं श्रीमती अपराजिता सिंह ने बच्चों एवं संगीत प्रशिक्षकों को बधाई दी। संगीत प्रशिक्षकों, रुद्रेश रंजन चटर्जी, शोभा उपाध्याय, अरविंद कुमार पाण्डेय, मुस्तकीम अहमद और रोहित सर की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही। विजेता टीम और प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की ‘भागीरथी’ संस्था के अध्यक्ष धीरज सोनी, महिला संयोजिका श्रीमती डॉली सर्राफ, प्रकल्प प्रमुख विंध्यवासिनी केसरवानी और सचिव विनोद केसरवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी केसरवानी ने किया।