News

सभासद पुत्रो पर अभद्रता का आरोप लगा दूसरे सभासद ने नपाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की
फोटोसहित
मीरजापुर। बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी के पुत्री एवं पुत्रों पर आएदिन अभद्रता एवं विभागाध्यक्षों पर नाजायज दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए इमामगंज वार्ड के सभासद ऋषभ जायसवाल ने अन्य सभासदों के साथ नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी से मुलाकात कर पत्रक सौपा और कार्यवाही करने की मांग की।
पत्रक मे आरोप लगाया है कि की पालिका में जाने पर बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद के दोनो बेटे और बेटियां आए दिन अमर्यादित शब्दो का प्रयोग एवं गलत टिप्पणी किया करते है।पालिका के सभी विभागाध्यक्षों के साथ गलत कामों को कराने को लेकर भी नाजायज दवाब बनाने का कार्य करते है। पत्रक मे कहा है कि गुरुवार की रात भी वार्ड की समस्या को लेकर जब मैं नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर पहुंचा, तो पहले से ही मौजूद सभासद के पुत्र एवं पुत्री ने अभद्रता की एवं गाली गलौज पर उतारू हो गए, जबकि सभासद के बेटी और पुत्रो का कोई अधिकार नही बनता कि वे पालिका के कार्यों में हस्तक्षेप करे। कई बार तमाम सभासदों ने इनके अभद्रता और हस्तक्षेप को लेकर पालिकाध्यक्ष से मौखिक शिकायत भी की है, लेकिन फिर भी इनके पुत्री एवं दोनो पुत्रो द्वारा पालिका के कार्यों में बाधा पहुंचाई जा रही है। इनके द्वारा पालिका के कार्यों में किए जा रहे हस्तक्षेप को रोकने के लिए नपाध्यक्ष से कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!